दमोह में पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत
मध्य प्रदेश दमोह में पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मामला दमोह जिले के तारादेही थाना के बम्होरीमाल गांव का है। रविवार देर रात की घटना बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बम्होरीमाल गांव के रहने वाले 60 वर्षीय इंदर सिंह खेत में कमरा बना हुआ था। जिसकी लाइट किसी कारण से बंद हो गई थी। इसी को सुधारने के लिए इंदर सिंह खेत पर आया था। लाइट सुधारते वक्त उसे करंट लग गया और वो जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा। बिजली के तार भी उसके शरीर से उलझ गए। करंट लगने से इंदर सिंह की चीख भी निकल गई। जिसे सुनकर कमरे के बाहर मौजूद बेटा मूरत सिंह दौड़कर अंदर आया और पिता को उठाने लगा, इससे उसे भी करंट लग गया।
दोनों कमरे में ही बेहोश पड़े रहे। जब काफी देर तक वे नहीं लौटे तो घरवाले उन्हें खोजने निकले। उनके साथ कुछ ग्रामीण भी थे। जब सभी खेत में बने कमरे पर पहुंचे तो दोनों को बेहोश देख चौंक गए। हालांकि सावधानी रखते हुए उन्हें किसी ने भी छुआ नहीं और पुलिस को सूचना दी। बाद में लाइट बंद कर उनके शव निकालकर तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाए गए। यहां से शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है