जासूसी के आरोपी एफबीआई एजेंट रॉबर्ट हैंसेन की जेल में मौत
वाशिंगटन । रूस के लिए जासूसी करने के जुर्म में दोषी ठहराए गए एफबीआई के पूर्व एजेंट रॉबर्ट हैंसेन की जेल में मौत हो गई। वह 79 वर्ष का था। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के अनुसार, उसने 1985 में रूस को राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी गोपनीय जानकारियां देना शुरू कीं और 16 वर्षों तक इस काम को अंजाम देता रहा। बदले में उसे 14 करोड़ डॉलर से अधिक की नकदी और हीरे आदि मिले। कारागार के अधिकारियों ने बताया कि रॉबर्ट हैंसेन कोलोराडो के फ्लोरेंस में एक संघीय जेल में अपनी कोठरी में बेसुध मिला और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि हैंसेन की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। हैंसेन 2001 में जासूसी और अन्य आरोपों से जुड़े 15 मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद बिना पैरोल के जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। कारागार ब्यूरो के अनुसार, एफबीआई को हैंसेन की मौत की सूचना दे दी गई है। वह जुलाई 2002 से कोलोराडो की जेल में बंद था।