एफडी ब्याज दरों में फिर होने वाली है बढ़ोतरी
आरबीआई के फैसले के बाद करीब सभी बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों ने इसका फायदा और घाटा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है।कर्ज जहां महंगा हो गया, वहीं एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है। अगर आप एफडी करना चाहते हैं तो कम समय के लिए कराएं क्योंकि केंद्रीय बैंक अगस्त तक सीआरआर में दो बार और बढ़ोतरी कर सकता है। ऐसे में अगर आप लंबे समय के लिए एफडी कराते हैं तो इस फायदे से चूक जाएंगे। इसलिए आप 3-4 महीने के लिए ही एफडी कराएं। इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में और कई बैंकों में करें। दरअसल, एफडी आपको एक तय समय के लिए बिना किसी जोखिम के पैसे को रखने की सुविधा देता है। इस पर बचत खाते के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है।एफडी कराने की योजना बना रहे हैं तो रिसर्च जरूर करें।