स्मारक व संग्रहालयों पर आने वाले टूरिस्टों से भरवाए जा रहे फीडबैक फॉर्म
जयपुर । जयपुर में बढ़ते पर्यटन के बीच पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक पंकज धरेंद्र की अनूठी पहल सामने आई है जहां अब पर्यटन स्थलों पर आए पर्यटकों के फीडबैक लिए जाएंगे पर्यटकों के फीडबैक से पर्यटन स्थलों की फिजा बदलेगी. इस पहल के बाद स्मारक व संग्रहालयों पर आने वाले पर्यटकों से फीडबैक फॉर्म भरवाए जा रहे है। गाइड के ज्ञान, सुविधा एवं सेवाएं, एक्सेसिबिलिटी, साफ सफाई, विभाग द्वारा रखरखाव, स्टाफ का व्यवहार, ओवरऑल फीडबैक लिए जा रहे है. इसी क्रम में अभी तक कुल 6 बिंदुओं पर 8000 से अधिक पर्यटकों से फीडबैक लिया गया है. खास बात ये है कि इस अनूठी पहल के बाद फीडबैक के आधार पर स्मारकों की रेटिंग और वहां किए जाने वाले बदलाव पर कार्य होगा।