पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की नाक में दम कर रही महिला आतंकी
इस्लामाबाद । पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने महिला आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठकर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने 51 महिला आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इन महिलाओं पर कई आतंकी हमले को अंजाम देने का आरोप है। खुफिया एजेंसी ने रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 2014 से 30 नवंबर 2023 तक 51 महिलाएं आतंकवाद के मामले में सीधे तौर पर शामिल पाई गई हैं। कई आतंकी संगठनों से जुड़ी हैं ये महिला आतंकी।
बता दें कि इसी साल सितंबर के महीने में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) आतंकवादी समूह से जुड़ी पांच महिला आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।