फाइटर प्लेन मिग 29K गोवा में क्रैश
नौसेना का एक मिग 29-'के' लड़ाकू विमान बुधवार को गोवा में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात है कि विमान को उड़ा रहे पायलट सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। नौसेना के अनुसार यह विमान नियमित उड़ान पर था, लेकिन जब यह बेस की तरफ वापस लौट रहा था तो इसमें तकनीकी खराबी आ गई।खबर है कि पायलट ठीक हैं। वह समय रहते विमान से निकलने में सफल रहे थे। तलाशी अभियान के दौरान पायलट का तुरंत पता लगा लिया गया और कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पायलट की हालत स्थिर है। नौसेना ने जानकारी दी है कि विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।भारतीय नौसेना ने कहा, 'ट्विन इंजन मिग-29के बेस पर लौटते वक्त समुद्र पर क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए और तेज खोजी और बचाव अभियान में उन्हें निकाल लिया गया है। खबर है कि उनकी हालत स्थिर है।'