22 अगस्त को होगी एमएसपी समिति की पहली बैठक
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य संबंधी समिति की पहली बैठक 22 अगस्त को होगी। इस बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो यह बैठक दिल्ली के कृषि विज्ञान परिसर में होगी। सूत्रों ने जानकारी दी कि पहली बैठक में सदस्यों का परिचय दिया जाएगा और भविष्य की रणनीतियों एवं उप-समितियों के गठन के बारे में विचार-विमर्श होगा।सूत्रों ने बताया कि सरकार संयुक्त किसान मोर्चा को एमएसपी समिति की कार्यवाही में शामिल होने के लिए मना रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मोर्चा अपना मन बदलता है या नहीं और अपने 3 प्रतिनिधियों का चयन इस बैठक के लिए करता है या नहीं। संयुक्त किसान मोर्चा ने ही 3 कृषि कानूनों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन और सरकार द्वारा उन्हें वापस लिए जाने के बाद इस समिति के गठन की आवश्यकता जताई थी। बाद में एसकेएम ने इस समिति को खारिज कर दिया और अपने प्रतिनिधियों को मनोनीत न करने का निर्णय लिया।