आफरी में पांच दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण का शुभारम्भ
जयपुर । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से भा.वा.अ.शि.प.-शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी), जोधपुर में भारतीय वन सेवा अधिकारियों हेतु 5 दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण इंटीग्रेटेड एप्रोच फॉर सस्टेनएबल डेवलपमेंट ऑफ़ फ्रजाइल डेजर्ट इकोसिस्टम विषय पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम के आरम्भ में आफरी निदेशक एम.आर. बालोच, भा.व.से. एवं डॉ. तरुण कान्त, पाठ्यक्रम निदेशक ने मुख्य अतिथि अमित सहाय, भा.व.से. पूर्व वन प्रधान, असम एवं प्रशासनिक सदस्य, केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण, जोधपुर तथा विशिष्ट अतिथि, सुरेश पन्त, आईफ़.एस. मैनेजिंग डायरेक्टर, फड़ीसीएल उड़ीसा एवं श्रीमती सुविना ठाकुर ए.आई.जी.आर.टी. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार का स्वागत किया।आफरी निदेशक बालोच ने देश भर से आए वन सेवा अधिकारियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा मरुस्थल स्थिरीकरण, जैव तकनीकी, जैव विविधता संरक्षण, जैव कीटनाशक, लूणी नदी के पुनरुद्धार, पचपदरा रीफाइनरी, शीशम क्लोन की उन्नत किस्में एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के बारे में बताया।