झुंझुनूं में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
जयपुर। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के थली गांव में एक बेकाबू स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारने के बाद मिनी बस से जाकर टकरा गई। इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बाइक सवार के साथ ही स्कॉर्पियो में सवार तीन और बस के चालक की मौत हो गई। बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए।
सिंघाना पुलिस थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि सोमवार सुबह बेकाबू स्कार्पियो बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रही मिनी बस से जाकर टकरा गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार करणवीर, रिंकू और राहुल की मौत हो गई। राहुल हरियाणा के नारेड़ी निजामपुर का निवासी था। करणवीर सेना में जवान था। वह मध्यप्रदेश के जबलपुर में तैनात था।
करणवीर इन दिनों अवकाश पर अपने गांव हमीरपुर आया हुआ था। रिंकू करणवीर का स्वजन था। हादसे में बाइक सवार सुरेश की मौत भी हुई है। सुरेश झुंझुनूं जिले में सेफरागुवार गांव का निवासी था। एक अन्य मृतक बस चापलक हनुमान भी झुंझुंनूं जिले के सिंघाना का निवासी था। हादसे के समय बस में करीब 25 लोग बैठे थे। बस और स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को सिंंघाना असप्ताल पहुंचाया। वहीं घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है। घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई। पुलिस ने मृतकों के स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम हुआ। सभी घायलों की पहचान कर के उनके स्वजनों को भी सूचना दी गई है।