डीसीएम की टक्कर से कार सवार दूल्हे समेत चार लोग जिंदा जले
झांसी। परीछा थर्मल पावर प्लांट के पास देर रात एक कार में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। इससे कार में लगा सीएनजी टैंक फट गया और कार आग की लपटों में घिर गई। इस घटना से कार में सवार दूल्हा समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।एरच थाना क्षेत्र के बिलाटी करके निवासी आकाश अहिरवार (25) का विवाह बड़ागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत बराठा गांव में तय हुआ था। शुक्रवार को उसकी बरात जानी थी। आकाश अपने भाई आशीष, भतीजा चार वर्षीय मयंक, कार चालक जय करण उर्फ भगत दो अन्य साथी रवि अहिरवार और रमेश के साथ बारात लेकर कार (यूपी 93 एएस 2396) से बड़ागांव वराठा जा रहा था। कार सीएनजी चलित थी।रात्रि लगभग 12 बजे जैसे उनकी कार बड़ागांव के परीछा थर्मल पावर प्लाण्ट के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी (यूपी 55 एटी 6965) ने कार में टक्कर मार दी। कार में पीछे से टक्कर लगने पर सीएनजी टैंक फट गया और उसमे आग लग गई। पुलिस जब तक आग पर काबू कर पाती, कार में सवार दूल्हा आकाश उसका भाई आशीष, भतीजा मयंक तथा चालक जय करण की मौत हो चुकी थी।