करणवीर बोहरा के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तजिंदर सिद्धू यानी टीजे सिद्धू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अभिनेता ने 40 वर्षीय महिला से 1.99 करोड़ रुपये लेकर 2.5 फीसदी ब्याज पर पैसे लौटाने का वादा किया था। लेकिन अभिनेता ने अब तक केवल 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ही वापस की है। महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसने राशि मांगी तो बोहरा और उसकी पत्नी तजिंदर सिद्धू ने ठीक से जवाब नहीं दिया और उसे गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद झांसा देकर ठगी करने के आरोप में अभिनेता मनोज बोहरा उर्फ करणवीर बोहरा समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं ओशिवारा पुलिस स्टेशन का कहना है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है और वह जल्द ही सभी आरोपियों का बयान दर्ज करेंगे।