क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर धोखाधड़ी

अजमेर। क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर पिछले माह 95 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में अलवर गेट थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार महिला-पुरुषों को दबोच लिया है, जिन्हें पुलिस भोपाल से गिरफ्तार कर अजमेर लाई। चारों से पूछताछ की जा रही है। एसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राहुल सियोल (29), प्रिया (21), मेघा (25) और निधि उर्फ पूजा (25) हैं। 22 फरवरी को परिवादी रामदेव विहार कॉलोनी गुलाबबाड़ी निवासी राजेन्द्र सिंह राजावत ने रिपोर्ट दी थी कि उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बैंककर्मी बताया और क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा। वह झांसे में आ गए और उसे पूरी जानकारी दे दी। जिसके बाद बदमाश ने खाते से 95 हजार 500 रुपए निकाल लिए। जिसका उन्हें बाद में मैसेज मिलने पर पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
टीम ने आरोपियों की कॉल डिटेल निकाली व लोकेशन को सर्च किया। बैंक खातों के ट्रांजैक्शन की जानकारी जुटाई, जिस पर दिल्ली निवासी चार लोगों को चिह्नित किया। जिनके वर्तमान में भोपाल (मध्यप्रदेश) में होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने भोपाल पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी क्रेडिट कार्ड कंपनी बनाकर व बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कार्ड अपडेट करने व लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हैं। उसकी डिटेल लेकर खाते से रुपए निकाल लेते हैं।