"भविष्य की दिशा: तकनीकी नवाचार के लिए नवोन्मेष पुरस्कार से सम्मानित"
जयपुर । राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएमएससी) को वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित एलीट्स स्मार्ट गवर्नमेंट एक्सीलेंस अवार्ड—2025 से सम्मानित किया गया है। एलिट्स टेक्नोमीडिया एण्ड एडिटर इन चीफ, ई—गवर्नमेंट मैगजीन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह में आरएमएससीएल को यह पुरस्कार दिया गया।
आरएमएससीएल को यह पुरस्कार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में ई-औषधि एवं ई-उपकरण सॉफ्टवेयर सहित अन्य तकनीकी नवाचारों के लिए प्रदान किया गया है। निगम की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को निरन्तर तकनीक के माध्यम से सुदृढ़ किया जाता रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के समस्त चिकित्सा संस्थानों को राजस्थान डिजिटल स्वास्थ्य सेवा ई-उपकरण ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से जोड़ा गया है। इससे उपकरणों की कमी की सूचना एवं उपकरणों के खराब होने की सूचना तत्काल प्रभाव से मिलने के साथ ही इनकी आपूर्ति एवं मेंटीनेंस का कार्य प्रभावी ढंग से संपादित किया जाना संभवन हुआ है। इसी प्रकार ई-औषधि सॉफ्टवेयर के द्वारा राज्य के सभी चिकित्सालयों में दवाओं की आपूर्ति एवं वितरण सुगमता एवं पारदर्शिता के साथ हो रहा है। किसी भी चिकित्सालय में कितनी दवाइयां उपलब्ध हैं या कितनी दवाओं की कमी है, इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव हो रही है। सॉफ्टवेयर के मायध्यम से दवाइयों की उपलब्धता ज्यादा मात्रा में होने पर उन दवाओं को अन्य चिकित्सा संस्थानों में भिजवाया जाता है, जिससे दवाओं के अवधिपार होने की संभावना नगण्य हो जाती है।