गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर ने रचा इतिहास
गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर ने एक नया रिकार्ड बना दिया। खाद्य तेल बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप लिस्टिंग के तीन महीने में ही 1 लाख करोड़ रुपये का हो गया। अडानी विल्मर के शेयरों ने आज सुबह के कारोबार में 5% अपर सर्किट मारा और कंपनी के शेयर 800 रुपये के पार पहुंच गए। इससे अडानी विल्मर का मार्केट कैप1.04 लाख करोड़ का हो गया। इस शानदार तेजी के साथ अडानी विल्मर दुनिया की टॉप 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों में अपनी जगह बना ली है।
पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रुप का यह दूसरा शेयर है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। पिछले हफ्ते, अदानी पावर के शेयरों ने 1 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन को पार कर यह उपलब्धि हासिल की थी। आज अडानी पावर की मार्केट कपै करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये है। अडानी विल्मर के शेयर की कीमत आज लगभग 34 प्रति शेयर ऊपर चढ़कर खुला और यह 803.15 के अपने लाइफ टाइम हाई कीमत पर पहुंच गई। कंपनी के शेयर अपने लिस्टिंग डे से लेकर अब तक करीब 263% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। अडानी विल्मर का स्टॉक पिछले कुछ कारोबारी सत्र में पांच फीसदी के ऊपरी सर्किट को हिट किया और अब 803 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है।