सोना 100 रुपये महंगा, चांदी में आई 252 रुपये की गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना शुक्रवार को 100 रुपये की तेजी के साथ 51,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में रात भर की तेजी को दर्शाता है। पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को सोना 51,712 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
जहां एक ओर सोने की कीमत में इजाफा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इसके विपरीत चांदी के दाम में 252 रुपये की गिरावट आई है। इस कमी के साथ चांदी का भाव टूटकर 67,047 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,299 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।