सोना हुआ 52 हजार के ऊपर ,58 हजार के पार निकली चांदी
त्योहारी सीजन के चलते सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। आज यानी बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना 86 रुपए महंगा होकर 52,147 पर पहुंच गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 14 रुपए की बढ़त के साथ 51,840 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
चांदी में भी तेजी
अगर चांदी की बात करें तो ये 100 रुपए महंगी होकर 58,005 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि MCX पर दोपहर 1 बजे ये 3 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 57,662 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,775 डॉलर पर पहुंचा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,775.19 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 20.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
इस महीने अब तक 700 रुपए ये ज्यादा महंगा हुआ सोना
इस महीने की शुरुआत में सर्राफा बाजार में सोना 51,405 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 52,147 रुपए पर पहुंच गया है। यानी अगस्त महीने में ये 742 रुपए महंगा हुआ है।