सोने का भाव निचले स्तर पर पहुंचा
डॉलर इंडेक्स गुरुवार को 19 साल के हाई स्तर 109.30 पर चढ़ने के साथ लगातार पांचवें सप्ताह सोने की कीमत दबाव में रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत में गिरावट आई है। वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 158 रुपये की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 158 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 7,335 लॉट के लिये कारोबार हुआ।चांदी की कीमतों में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी की घरेलू वायदा कीमत 55,000 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर शुक्रवार डिलीवरी चांदी का भाव 0.57 फीसद या 314 रुपये की गिरावट के साथ 54,721 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।