सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-बेढ़म
जयपुर । गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने टोंक स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वितति में लापरवाही एवं शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
गृह राज्य मंत्री ने जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा से विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले की प्रगति की जानकारी ली तथा कहा कि शिविरों में योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगों को भी जोड़ा जाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। बेढ़म ने जिले में सोशल मीडिया अवेयरनेस एवं साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं में सोशल मीडिया अवेयरनेस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। अभिभावकों को भी गाइड करें। साइबर क्राइम घटित होने के बाद पीडि़त राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल एवं 1930 पर कॉल शिकायत कैसे करें, इसे लेकर प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने धारा 173 (8) में जिले में दर्ज मुकदमों की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया। जल जीवन मिशन में जिले में रोड़ कटिंग के बाद सडक़ों को दुरस्त नहीं किए जाने की मिल रही शिकायतों को बेढ़म ने गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।