गूगल ने भारत में लॉन्च किया निजी डिजिटल वॉलेट
नई दिल्ली। गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए निजी डिजिटल वॉलेट लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स कार्ड, टिकट, पास, आईडी आदि सुरक्षित रख सकेंगे।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गूगल वॉलेट को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह डिजिटल वॉलेट यूजर्स को अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड समेत अन्य चीजें रखने की सुविधा प्रदान करेगा। यह गूगल पे ऐप से अलग है जो पैसे तथा वित्त का प्रबंधन करने में मदद करता है। गूगल के जीएम और इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने बताया कि गूगल-पे कहीं नहीं जा रहा है। यह हमारा भुगतान ऐप बना रहेगा। गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है।