जिंदा आदमी को मृत घोषित कर एसईसीएल में हासिल की नौकरी
कोरबा । जमीन के मूल स्वामी को मृत बताने के साथ ही महिला को फर्जी मां और पुत्री बताते हुए साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में दो नौकरी अर्जित कर ली। न्यायालय के आदेश उपरांत 29 साल पुराने मामले की जांच की गई और 17 लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सीएसईबी चौकी अंतर्गत मानस नगर निवासी प्रेम लाल साहू पिता हीरा लाल साहू व लोमेश तिवारी पहले से परिचित थे। लोमेश तिवारी द्वारा सन 1993 में प्रेमलाल को जमीन खरीदने व जमीन अधिग्रहण पश्चात एसईसीएल में नौकरी लगाने का प्रलोभन दिया गया। प्रेम ने लोमेश के माध्यम से चमरा दास पिता मिलाप दास की 10 डिसमिल भूमि ग्राम ढेलवाडीह में खरीदा था। इस बीच लोमेश ने प्रेमलाल से कहा कि तीन वर्ष की प्रक्रिया उपरांत नौकरी लग जाएगी। वर्ष 1993 से अधिग्रहण की गई भूमि के एवज में वर्ष 2010 तक नौकरी नहीं लगी। एसईसीएल कार्यालय जाकर प्रेमलाल ने जानकारी हासिल की। तब मामला सामने आया। लोमेश तिवारी द्वारा धोखाधड़ी कर कागजातों में प्रेमलाल साहू को ब्राम्हण बताते हुए मृत बता दिया।