सरकार ने बेरोजगारों का किया अपमान-किरोडी लाल मीणा
जयपुर । प्रदेश में कोरोना कालखंड में संविदा पर अपनी सेवाएं दे रहे कोविड हेल्थ असिस्टेंट को पद मुक्त करने के खिलाफ जारी धरने को भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का भी समर्थन मिला है। मीणा शहीद स्मारक पर चल रहे सीएचए के धरने में शामिल हुए और सांकेतिक रूप से धरने पर भी बैठे. इस दौरान मीणा ने आंदोलन को व्यापक बनाने की बात भी कही और सरकार पर बेरोजगारों के अपमान का आरोप भी लगाया।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार ने एक आदेश से प्रदेश के 28 हजार युवाओं को बेरोजगार कर दिया ये वो कार्मिक थे जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने जीवन की परवाह नहीं करके आम इंसान के स्वास्थ्य सेवा में जुटे रहे. मीणा ने कहा कि इस आंदोलन को व्यापक रूप देने और अपना समर्थन देने के लिए मैं आज सांकेतिक रूप से धरने में बैठूंगा और जब तक इन बेरोजगारों की मांग पूरी नहीं होती तब तक मेरा समर्थन जारी रहेगा। किरोड़ी मीणा ने यह भी कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग में इन कार्मिकों की बेहद आवश्यकता है सरकार को और मुख्यमंत्री को अपना दिल बड़ा रखते हुए इनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए और इन्हें नर्सिंग के कैडर में डालकर ही रोजगार दे देना चाहिए। किरोड़ी लाल मीणा ने शहीद स्मारक पर चल रहे इस धरने को संबोधित करते हुए आंदोलन को व्यापक रूप देने की भी बात कही मीणा ने कहा कि पिछले 12 दिनों से सरकार ने बेरोजगारों की बात नहीं सुनी और न ही कोई सुध ली अब आगामी दिनों में अंबेडकर जयंती आने वाली है, ऐसे में हम यदि यहां से आधे लोग रैली के रूप में अंबेडकर सर्किल जाकर जयंती मनाए तो आंदोलन को एक नया रूप मिलेगा हालांकि, धरने पर मौजूद आंदोलनकारी बेरोजगारों पर ही इसका निर्णय किरोड़ी लाल मीणा ने छोड़ दिया।