गोयल ने प्लास्टिक उद्योग से आयात निर्भरता कम करने का कहा
मुंबई । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्लास्टिक उद्योग से आयात पर निर्भरता कम करने और अगले चार-पांच साल में 100 अरब डॉलर का उद्योग बनने की दिशा में प्रयास करने को कहा। गोयल ने कहा कि भारतीय प्लास्टिक उद्योग में वृद्धि की काफी संभावना है और यह दुनिया का अग्रणी आपूर्ति केंद्र बनने का माद्दा रखता है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्लास्टिक उद्योग को आयात कम करने और आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। 17 अरब डॉलर का आयात बताता है कि बाजार को लेकर संभावनाएं मौजूद हैं। गोयल ने प्लास्टिक निर्यातकों की संस्था प्लेक्सकोसिंल के निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि अगले चार से पांच साल में प्लास्टिक उद्योग को 100 अरब डॉलर का बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। हमें उस स्तर पर पहुंचने की महत्वाकांक्षा रखनी चाहिए।