12वीं बोर्ड में ग्वालियर की बेटियों का दबदबा...
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 12वीं के रिजल्ट में ग्वालियर की बेटियों ने कमाल कर दिया है। 12वीं की कला समूह की मेरिट में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार क्रमांक 1 की छात्रा दिव्या भिलवार 500 में से 482 अंक लाकर पांचवें स्थान पर रही। दिव्या के पिता राजेश भिलवार सब्जी बेचने का काम करते हैं। दिव्या ने बिना किसी कोचिंग के दिन-रात मेहनत करके मध्य प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल किया है अब दिव्या कलेक्टर बनकर बेटियों के लिए कुछ करना चाहती है। दिव्या के पिता राजेश को भी खुशी है कि बेटी ने कमाल कर दिया। राजेश सब्जी बेचकर और छोटा-मोटा काम करके अपना घर चलाते हैं, लेकिन बेटी की स्थिति से उसका सीना फक्र से चौड़ा हो गया है।
वहीं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार क्रमांक 1 की ही छात्रा श्रुति गौतम ने कला समूह में MP की मेरिट में आठवें स्थान पर रही। श्रुति ने 500 में से 479 अंक हासिल कर आठवें स्थान बनाया है। श्रुति ने भी बिना किसी कोचिंग के दिन रात मेहनत कर MP की मेरिट में स्थान बनाया है। श्रुति कलेक्टर बनकर समाज के लिए काम करना चाहती है। खास बात यह है कि श्रुति के पिता ऑटो चलते हैं। श्रुति की इस खुशी से पूरा परिवार और स्कूल का स्टाफ खुश है। श्रुति की मां का कहना है कि उनकी बेटी ने मेहनत की है अब उसका सपना भी पूरा होगा।