सचिन की टीम में हार्दिक को बनाया कप्तान
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इस सीजन की अपनी बेस्ट टीम चुनी है। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम बनाई है। खास बात यह है कि सचिन की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को मौका नहीं मिला है। वहीं, हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की है और लोकेश राहुल तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम के चयनकर्ता शिखर धवन को अब मौका नहीं देना चाहते हैं। राहुल पारी की शुरुआत कर रहे हैं और टीम के कप्तान भी हैं। सचिन ने अपनी टीम का एलान करने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह टीम पूरी तरह से आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित है। इसका खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके कद से कोई लेना-देना नहीं हैं।सचिन अपनी टीम में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों से पारी की शुरुआत करना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने जोस बटलर के साथ शिखर धवन को मौका दिया है। वहीं, तीसरे नंबर पर लोकेश राहुल को रखा है। गुजरात को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हैं और चौथे नंबर पर उन्हें रखा गया है। इसके बाद डेविड मिलर और लियम लिविंगस्टोन हैं। दिनेश कार्तिक सातवें नंबर पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।