हरियाणा सरकार ने भगवान परशुराम के नाम पर जारी किया डाक टिकट
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकिट जारी किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि संतों और महापुरुषों के संदेश व शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं को इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गई संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ सही मायने में धरातल पर नजर आ रही है। महापुरुषों की जयंतियों पर की गई घोषणाओं को कम से कम समय पर पूरा करने की पहल की गई। इस कड़ी में 11 दिसंबर, 2022 को करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने चिंरजीवी भगवान परशुराम जी के नाम पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा की थी। जिसे पूरा करते हुए उन्होंने बुधवार को विधिवत रूप से डाक टिकट जारी किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के अनुरोध पर मात्र 23 दिन में ही केंद्रीय डाक व संचार मंत्रालय द्वारा भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी किया था। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 23 जनवरी, 2023 को केंद्रीय रेल एवं संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर भगवान परशुराम जी के नाम पर डाक टिकट जारी करने के लिए का उनका धन्यवाद व्यक्त किया था।