राजस्थान में बढेगा गर्मी का प्रकोप
जयपुर । राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पडऩे लगी है ऐसे में कई इलाकों का पारा 40 डिग्री के पार हो चुका है, जिससे कई जगह भट्टी बन गए हैं प्रदेश में इतनी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभगा के अनुसार, चित्तौडग़ढ़, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, अजमेर, भरतपुर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, जयपुर, उदयपुर, झालावाड़, जालोर, प्रतापगढ़, बारां, करौली, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, कोटा, बाड़मेर, दौसा, टोंक, चूरू, सीकर, सीकर, सिरोही, कोटा, पाली, जोधपुर, नागौर, सिरोही और पाली बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही यहां तेज अंधड़ भी आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन तक पारा सामान्य रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी वहीं, बांसवाड़ा शहर और इसके आसपास के गांव में चार बजे बाद अचानक से मौसम में बदलाव हुआ. आसमान में काले बादल छाए और तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई.शहर में करीब 30 मिनट से अधिक तेज बरसात का दौर जारी रहा. वहीं, शहर के नजदीक लोधा, ठिकरिया, कुपड़ा, जानामेडी गांव में भी तेज बरसात हुई. वहीं, कुछ जगह ओले भी गिरे. तेज बरसात से आमजन को उमस और गर्मी से राहत भी मिली. बरसात शुरू होते ही शहर में बिजली गुल हो गई. प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ. इसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत है और पारा में गिरावट दर्ज हुई. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 16 मई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।