प्रदेश में 3 दिन बाद फिर तेज बारिश
भोपाल । मध्यप्रदेश के अधिकांश शहरों में फिलहाल बारिश पर ब्रेक लगा है, लेकिन कुछ शहरों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। भोपाल में दोपहर बाद से तेज बारिश हो रही है। रात में भी राजधानी के कुछ हिस्सों में खूब पानी गिरा। नर्मदापुरम में भी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अगले तीन दिन बाद मानसून फिर पूरी तरह एक्टिव होगा। एक हफ्ते तक अच्छी बारिश होगी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश से सटे चंबल और बघेलखंड, छत्तीसगढ़ से लगे जबलपुर की तरफ और गुजरात से सटे कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। नसून ट्रफ पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जा रहा है। अगले तीन दिन अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी में आंध्रप्रदेश के पास चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इससे दक्षिण मध्यप्रदेश के जबलपुर, शहडोल में बारिश हो रही है। ट्रफ लाइन के कारण चंबल में पानी गिर रहा है। पाकिस्तान की हवाएं अफगानिस्तान के ऊपर एक्टिव हैं। इससे इंदौर, झाबुआ, रतलाम, अलीराजपुर और नीमच में अभी बारिश हो रही है। इन इलाकों में गुरुवार को भी अच्छी बारिश होगी। यूपी के दक्षिण में एक सिस्टम होने से बुंदेलखंड और बघेलखंड में भी बारिश हो रही है। तीन दिन तक इसी तरह रहेगा मौसम।
6 से नया सिस्टम बन रहा
बंगाल की खाड़ी में 6 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। इससे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होगी। इससे भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश में झमाझम होगी। मौसम विभाग ने इस बार अगस्त में सामान्य से करीब 6 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है।