प्री-मानसून के चलते तमिलनाडु और केरल में झमाझम बारिश
दक्षिण भारत में प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो चुकी है। तमिलनाडु और केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे लोगों को राहत मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि तमिलनाडु के करूर जिले में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया है। इसके अलावा बारिश के बाद ऊंटी में मौसम सुहावना हो गया है और यहां पर्यटकों ने 126वीं पुष्प प्रदर्शनी के दौरान बारिश का आनंद लिया।