भारी बारिश ने मचाई तबाही, 11 की मौत, 27 लापता
चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। बारिश की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोगों के लापता होने की खबर है। बाढ़ में 27 लोग लापता हो चुके हैं।कई दिनों की लगातार हो रही भारी बारिश के बाद पश्चिमी बीजिंग के जिले मेंटौगौ में दो लोग मृत पाए गए। वहीं रविवार से मेंटौगौ, बीजिंग के अन्य बाहरी जिले पिछले दशक में सबसे भारी बारिश का सामना कर रहे हैं।
वहीं, शनिवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के बीच, बीजिंग की औसत वर्षा 138.3 मिमी थी, जिसमें कुल 2.097 बिलियन क्यूबिक मीटर वर्षा हुई। बीजिंग नगर बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के डिप्टी कमांडर लियू बिन ने कहा, "बीजिंग में औसत वर्षा 21 जुलाई 2012 के तूफान के स्तर को छू गया, जिसमें भारी बारिश ने 79 लोगों की जान ले ली थी ।
इस बार फांगशान और मेंटौगौ जिलों में औसत वर्षा 400 मिलीमीटर तक पहुंच गई है, जो "21 जुलाई 2012" में हुई वर्षा से कहीं अधिक है।"बीजिंग नगरपालिका बाढ़ नियंत्रण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजिंग शहर में सोमवार रात 8 बजे तक बाढ़ से प्रभावित 52,384 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था।
इसके अलावा बाढ़ के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसकी वजह से 107 पर्वतीय सड़कों को बंद करना पड़ा है।बीजिंग के बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के अनुसार, बारिश के कारण मेंटौगौ के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. इसके अलावा यहां भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। बीजिंग नगर मौसम विज्ञान ने सोमवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश और तूफान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।