भारतीय जीवन बीमा निगम में हिन्दी पखवाड़े का शुभारम्भ
भोपाल । भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में दनांक 14/ 09/ 2022 को हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ निगम गीत एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाशचंद्र पंत , भारतीय जीवन बीमा निगम मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रकाश चंद , प्रादेशकि प्रबंधक( कार्मिक एवं औ सं ) श्रीमति रश्मि भटनागर उपस्थति थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री पंत ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी' यह वाक्य बहुत ही सारगर्भति है। इस वाक्य में शब्द संचय, वाक्य रचना और उसकी वैचारकिता बहुत ही प्रेरक और भावपूर्ण है। शब्द के साथ उनके भाव हृदय की गहराई से जुड़े हों तो सर्वोत्तम होते हैं। भाषा के साथ-साथ भाव तत्व को समझना चाहिए। देश की प्रगति में देश के स्वयं की भाषा की अहम भूमका होती है। अत: हिंदी भाषा का प्रसार करना होगा। जिससे भारत की पहचान संपूर्ण विश्व में सदैव गौरवशाली बनी रह सके। क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रकाश चंद ने इस अवसर पर निगम कर्मियों से हिन्दी का अधिकाधकि प्रयोग कार्यालयीन कार्यों में करने का आव्हान करते हुए कहा, कि हिंदी सरल भाषा है। जिसके कारण इसे बोलने, समझने, और संवाद स्थापति करने में अपनापन महसूस होता है। उन्नत सूचना प्रौद्योगकी से भरपूर आज के समय में इंटरनेट के चलते हिंदी भाषा को अपनाने तथा इसका उपयोग करने में बहुत गति आई है। कार्यालय में कर्मियों को हिंदी भाषा का बढ़-चढकर प्रयोग करने के आव्हान के साथ प्रकाश चंद ने कहा, कि बीमा विक्रय से जुड़े हमारे अभिकर्ता और विकास अधकारी साथी भी सम्मानित ग्राहकों से सम्पर्क के दौरान हिंदी का अधिकतम प्रयोग करें। क्षेत्रीय कार्यालय के सभी विभागाध्यक्षों तथा अधकारी- कर्मचारयों के समक्ष गृह मंत्री, भारत सरकार के संदेश का वाचन गुलशन कुमार, मुख्य अभियंता, निगम के अध्यक्ष के सन्देश का वाचन श्रीमती रश्मि भटनागर, प्रादेशिक प्रबंधक( कार्मिक एवं औ सं ) ने किया और राजभाषा प्रतिज्ञा का वाचन प्रशांत दीक्षित, प्रादेशकि प्रबंधक(विपणन) ने किया । आभार प्रदर्शन सत्यजीत सिंह यादव, प्रादेशिक प्रबंधक,(मा सं वि ) ने किया । राजभाषा अधिकारी चन्द्रशेखर तापी ने सफलता पूर्वक संचालन करते हुए इस अवसर पर हिंदी पखवाड़े में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी एवं सभी निगम कर्मियों से इन प्रतयोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लेने हेतु निवेदन किया।