मूंग खरीदी शुरू होने की उम्मीद जागी
मध्य प्रदेश में सरकार ने मूंग खरीदी की घोषणा तो की थी, लेकिन अब तक सरकारी खरीदी शुरू नहीं हुई। अब गुजरात में 21 जुलाई से मूंग की खरीदी शुरू होने की घोषणा हुई है। गुजरात सरकार के की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के किसान भी उम्मीद में है कि एक-दो सप्ताह में यहां भी खरीदी शुरू हो जाएगी। इस बीच खरीफ मूंग की बोवनी काफी अच्छी हो रही और अभी तक मौसम बेहतरीन है। देश में खरीफ मूंग की बोवनी अब तक 38 फीसद बढ़कर 16.05 लाख हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है। देश में इस वर्ष खरीफ मूंग की बोवनी पांच से दस फीसद बढ़कर होने की उम्मीद है। यदि मौसम अच्छा रहा तो खरीफ मूंग उत्पादन बेहतरीन रहने की संभावना है। इधर, फिलहाल नीचे दामों पर मूंग में बिकवाली बेहद कमजोर रहने के कारण मंडियों में आवक घट गई है, जिससे मूंग के दामों में बुधवार को सुधार रहा।