मेरठ में करोड़ों के आवासों की नीलामी होगी
मेरठ । यूपी के मेरठ में सपा सरकार द्वारा मेडा की ओर से विभिन्न योजनाओं में बनाए गए आवास नीलाम होंगे। लोहिया नगर और शताब्दी नगर योजना में बनाए गए इन आवासों को जैसा है, जहां है की तर्ज पर इन अर्धनिर्मित आवासों को ई-ऑक्शन के जरिए नीलाम किया जाएगा। शताब्दी नगर में 570, लोहिया नगर में 305 आवास बनाए गए हैं। इन आवासों की खरीदारी के लिए एक भी खरीदार नहीं मिला था। इसके अंतर्गत लोहिया नगर के पॉकेट में 85 फ्लैट टाइप ए के बनाए गए हैं जबकि 100 फ्लैट टाइप बी और 120 फ्लैट सी टाइप के भी हैं। इसके अलावा शताब्दी नगर सेक्टर 4 में 120 फ्लैट टाइप ए 170 फ्लैट टाइप बी तथा 280 फ्लैट ब्लॉक सी में निर्मित किए गए हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से अब इन आवासों के मूल्यांकन के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है जो एक मार्च तक जमा करने होंगे। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि इन अर्ध निर्मित आवासों को बल्क में नीलाम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जमीन की कीमत के साथी निर्माण में आई लागत से इनकी कीमत करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये आंकी गई है। जल्द ही इसके लिए ई जैसा है जहां है की तर्ज पर इन अर्ध निर्मित आवासों के लिए ई ऑक्शन किया जाएगा। मेरठ विकास प्राधिकरण अब मेरठ शहर की तस्वीर बदलने की तैयारी में है। इसके तहत करीब 8 करोड़ रुपये से शहीदों की प्रतिमाएं सजाई संवारी जाएंगी कुछ स्थानों का सौंदर्यीकरण भी होगा। घंटाघर को भी जगमगाया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से ऐसे लगभग 2 दर्जन स्थान भी चिह्नित किए गए हैं। मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि मेरठ ऐतिहासिक और क्रांतिकारी शहर है। बाहर से आये लोग मेरठ में रहते हैं तो उन्हें मेरठ की सुगंध का एहसास होना चाहिए। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से विशेष प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी और स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों की प्रतिमाओं को सजाया समय जाएगा। प्रतिमा स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 8 करोड़ की लागत से शहर के प्रमुख स्थलों का भी सौंदर्य करण किया जाएगा इसके अंतर्गत उनकी रंगाई पुताई के अलावा झालर आदि के जरिए जगमग किया जाएगा।