भूखे कुत्तों ने खोदकर निकाला आधा कंकाल बाहर, जांच में जुटी पुलिस....
नौरंगपुर के जंगल में एक कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जंगल से लौटते वक्त कुछ महिलाओं ने कंकाल को देखा। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू हो गई है। खरसिया के नौरंगपुर में जंगल के अंदर एक गड्ढे में कंकाल मिला है। जिसमें सिर अलग गड्ढे में तो धड़ अलग गड्ढे में दबा हुआ पाया गया। मंगलवार को दोपहर में तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए खरसिया के नौरंगपुर की महिलाएं जंगल की ओर गई हुई थी। तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौटने के दौरान देखी कि कुछ कुत्ते एक जगह गड्ढा खोद रहे हैं। जहां कुत्ते गड्ढे खोद रहे थे वहां पर कंकाल का कुछ हिस्सा दिख रहा था।
जिसकी सूचना गांव लौटकर महिलाओं ने कोटवार को दी। कोटवार ने इसकी सूचना तहसीलदार और पुलिस को दे दी। बुधवार को तहसीलदार का आदेश मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखी कि कुत्तों ने मिट्टी हटाकर बाल बाहर निकाल लिया। और मौके पर सड़ांध की बदबू आ रही थी। तहसीलदार के आदेश पर गड्ढा खोदा गया तो कंकाल मिला। शव काफी पुराना होने के कारण सिर्फ कंकाल बचा हुआ था। वहीं कुछ दूरी पर ज्वलेरी और महिला के कपड़े मिले जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश महिला की है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में विवेचना शुरू कर दी है।