आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी और एचडीएफसी ने महंगा किया कर्ज
आरबीआई के पांच अगस्त के दरों को बढ़ाने के फैसले से पहले ही कर्ज महंगे होने शुरू हो गए हैं। कर्ज देनेवाले तीन बैंकों और एक वित्तीय संस्थान ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। नई दरें एक अगस्त से लागू हैं। इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे।आरबीआई तीन से पांच अगस्त के बीच होने वाली बैठक में 0.35 से 0.50 फीसदी तक रेपो दर को बढ़ा सकता है। उसके बाद एक बार फिर से बैंक दरों को बढ़ाने का सिलसिला शुरू करेंगे। पिछले 3 महीने में बैंकों ने 5-6 बार ब्याज दरों में इजाफा किया है। एचडीएफसी लि. ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 7.8 फीसदी कर दिया है। अप्रैल से अब तक पांच बार में दरों को 1.15 फीसदी बढ़ाया है। मई और जून में 2-2 बार दरों में बढ़ोतरी की है।