कांग्रेस जोड़ों यात्रा चलाए तो पार्टी को ज्यादा फायदा होगा
भोपाल । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुई मुलाकात के बारे में इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोनों हमारी पार्टी के बड़े नेता है। संगठन एक परिवार की तरह है। नेताओं को मिलना भी चाहिए। प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा कल इंदौर आए। उन्होंने रेसीडेंसी कोठी पर भाजपा नेताओं से मुलाकात की और मीडिया से भी मुखातिब हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में क्या हो रहा है। कांग्रेस का इस पर ध्यान रहता है। इस कारण कभी आनंद शर्मा चले जाते है तो कभी गुलाब नबी आजाद पार्टी से आजाद हो जाते है।उन्होंने कहा कि हमारी तरफ देखने के बजाए कांग्रेस नेता कांग्रेस जोड़ों यात्रा चलाए तो उससे पार्टी को ज्यादा फायदा होगा। मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पत्रकारों ने कारम डेम के निर्माण में शामिल कंपनी के कर्ताधर्ता से मित्रता से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रमोटर अशोक भारद्वाज उनके मित्रता है और इसमे कोई गुनाह नहीं है। मिश्रा ने कहा कि कारम नदी दरअसल तालाब है। उसमें गेट नहीं लगे थे। मिश्रा ने कहा कि तालाब के मामले में सरकार वस्तुस्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुकी है।भाजपा की नई नगर निगम परिषद को लेकर उन्होंने कहा कि नई परिषद में ऊर्जा से भरे युवा लोग नई परिषद में है। सभी मनोयोग से जुटेंगे। इंदौर वैसे ही सफाई मेa नंबर वन है। इस शहर को नई परिषद और बेहतर बनाएगी। मंत्री मिश्रा शहर के अन्य आयोजनों में भी शामिल हुए।