प्रधानमंत्री के दौरे के चलते टली आईएफएस की डीपीसी
भोपाल। राज्य वन सेवा से भारतीय वन सेवा के अफसरों की 22 अप्रेल को दिल्ली में होने वाली डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) बैठक टल गई है। अब इस बैठक के लिए अलग से तारीख तय की जाएगी। 24 व 25 अप्रेल को पीएम नरेंद्र मोदी के एमपी दौरे के चलते सीएस वीरा राणा इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगी। इसके चलते यह बैठक अब बाद में होगी। इसके चलते आईएफएस बनने के लिए राज्य वन सेवा के अफसरों का इंतजार बढ़ गया है। इस बैठक में 13 पदों पर डीपीसी के लिए होना थी जिसमें 39 नामों पर विचार किया जाना था। अपर मुख्य सचिव वन जेएन कंसोटिया ने भी 22 अप्रेल को डीपीसी बैठक टलने की पुष्टि की है। कंसोटिया के अनुसार डीपीसी में शामिल मेंबर्स की मौजूदगी को लेकर बनी स्थिति के चलते बैठक टली है और जल्द ही नई तारीख तय कराने का काम किया जाएगा।
राज्य वन सेवा के जिन अधिकारियों के नामों आगामी डीपीसी बैठक में विचार हो सकता है उनमें 2009 बैच के एसएफएस राम कुमार अ?वधिया का भी नाम शामिल बताया जा रहा है। अवधिया वित्तीय अनियमितता संबंधी जांच में फंसे होने के कारण पिछली डीपीसी में फिटलिस्ट में नहीं आ पाए थे। राज्यपाल के समक्ष अपील करने के बाद उन्हें क्लीनचिट मिली है। इसी प्रकार 2010 बैच के स्टेट फारेस्ट सर्विस की अफसर हेमलता शाह भी विभागीय जांच के चलते पिछली बार इंडियन फारेस्ट सर्विस में सिलेक्ट होने से वंचित रही थीं। उन्हें इस बार मौका मिल सकता है। बताया जाता है कि दिल्ली में होने वाली डीपीसी की आगामी बैठक में इनके बाद 2011 बैच के आशीष बंसोड़, विद्याभूषण सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, तरुणा वर्मा, हेमंत यादव, सुरेश कोड़ापे, प्रीति अहिरवार, लोकेश निरापुरे, राजाराम परमार, करण सिंह रंधा और माधव सिंह मौर्य को आईएफएस अवार्ड हो सकता है। इनके अलावा 2011 बैच की कल्पना तिवारी और राजवेंद्र मिश्रा गड़बड़ी के चलते पदोन्नति से वंचित रह सकते हैं।