भारत को इजराइल से मिली स्पाइक एनएलओएस मिसाइल
तेल अवीव। पहाड़ी इलाकों में दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने के लिए भारत को इजराइल से स्पाइक एनएलओएस मिसाइल मिली हैं। ये 30 किलोमीटर की दूरी तक अपने टारगेट को हिट कर सकती हैं। इसका ट्रायल जल्द शुरू होगा। एजेंसी के सुत्रों के मुताबिक एनएलओएस (नॉन लाइन ऑफ साइट) मिसाइलों को अब रूस के एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर में फिट किया जाएगा।
इससे उन लंबी दूरी के टारगेट्स को हिट किया जा सकेगा जो पहाड़ों में छिपे होते हैं। भारतीय वायुसेना ने 2 साल पहले इन मिसालों में अपनी दिलचस्पी जाहिर की थी। जब चीन ने ईस्टर्न लद्दाख सेक्टर में एलएसी के करीब बड़ी संख्या में टैंक और दूसरे लड़ाकू वाहन तैनात करना शुरू कर दिया था।