सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलेगा भारत
टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी, जबकि टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड या ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है, लेकिन भारत के शेड्यूल को देखते हुए इस सीरीज के होने की पूरी संभावना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के शेड्यूल में भी इस सीरीज के लिए जगह खाली है।
भारत के मौजूदा शेड्यूल के अनुसार अगस्त और सितंबर में कोई मैच नहीं हैं, लेकिन अगस्त के महीने में ही एशिया कप होने की संभावना है। इसके बाद सितंबर के महीने में भारत के पास समय रहेगा, जिसमें यह सीरीज खेली जा सकती है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे के बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा। IPL 2022 के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। यह सीरीज नौ जून से शुरू होकर 19 जून तक चलेगी। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज होगी। जुलाई के महीने में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेलना है, जो कि पिछली सीरीज में कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड से तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे के बाद अगस्त में भारतीय टीम एशिया कप का हिस्सा बनेगी। इसके बाद अक्तूबर में टी20 विश्व कप खेलेगी।