तेजी से घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार
भारतीय रिजर्व बैंक ने 24 मई 2024 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ें जारी किये हैं। इस हफ्ते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.027 अरब डॉलर से घटकर 646.673 अरब डॉलर हो गया।आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि 24 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.027 अरब डॉलर घटकर 646.673 अरब डॉलर रह गया। वहीं पिछले सप्ताह 4.549 अरब डॉलर के उछाल के बाद मुद्रा भंडार 648.7 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।24 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.51 अरब डॉलर घटकर 567.499 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में व्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव भी शामिल होता है।इसके साथ ही स्वर्ण भंडार 48.2 करोड़ डॉलर घटकर 56.713 अरब डॉलर रह गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.135 अरब डॉलर रह गए। इस दौरान आईएमएफ के पास भारत की आरक्षित स्थिति भी 10 लाख घटकर 4.326 अरब डॉलर रह गई।