भारत का विनिर्माण पीएमआई क्षेत्र तेजी से बढ़ा
एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को कहा गया है कि उत्पादन के साथ-साथ फैक्ट्री ऑर्डर में तेजी से बढ़ोतरी और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में नए सिरे से विस्तार के बीच भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में अप्रैल महीने के दौरान तेज वृद्धि देखी गई है। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मार्च में 54.0 से बढ़कर अप्रैल में 54.7 हो गया, क्योंकि कोरोना प्रतिबंधों में कमी से मांग का समर्थन जारी रहा है। अप्रैल पीएमआई डेटा ने लगातार दसवें महीने के लिए समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार की ओर इशारा किया। बता दें कि पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो इसका मतलब विस्तार होता है, जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन को दर्शाता है।