'गगन' सिस्टम की सफल लैडिंग करने वाली पहली एयरलाइन बनी इंडिगो
इंडिगो देश की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है, जिसने सैटेलाइट पर आधारित लैंडिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके विमान को सफलता पूर्वक लैंड कराया है। इसके साथ ही यह भारत के लिए भी बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस सफल लैंडिंग के बाद अब भारत अब एशिया का पहला देश बन गया है, जिसके पास यह सिस्टम मौजूद है।एयरलाइन कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एटीआर-72 एयरक्राफ्ट में इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया और बुधवार सुबह राजस्थान में किशनगढ़ हवाईअड्डे पर इसकी सफल लैंडिंग की गई। गौरतलब है कि इस नई तकनीक को जीपीएस एडेड जिओ ऑग्यूमेंटेड नेवीगेशन 'गगन' नाम दिया गया है। इस तकनीक को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। गगन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इंडिगो की फ्लाइट के ट्रायल के दौरान डीजीसीए की टीम भी मौजूद रही। गगन की मदद से एयरक्राफ्ट उन एयरपोर्ट पर भी लैंड कर सकेंगे, जहां पर महंगा लैंडिंग सिस्टम मौजूद नहीं लगा है। बयान में कहा गया कि भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में ये बड़ी उपलब्धि है। 'गगन' हवाई क्षेत्र का आधुनिकीकरण करेगा, उड़ान में देरी की समस्या को कम करेगा, ईंधन की बचत करेगा और उड़ान सुरक्षा में सुधार करेगा।