सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस से मिले भारत-अमेरिका के NSA
वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सऊदी क्राउन प्रिंस और अपने भारतीय व अमीराती समकक्षों से सऊदी अरब में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत और दुनिया के साथ जुड़ी परियोजना और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा। बता दें, बैठक रविवार को जेद्दा में हुई थी।व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि सुलविन और डोभाल इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया में क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर फिर से मिलेंगे। जनवरी में यहां महत्वाकांक्षी ‘इंडिया-यूएस आईसीईटी (इनीशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)’ संवाद शुरू करने के बाद डोभाल और सुलिवन के बीच यह पहली बैठक है। सुलिवन फिलहाल सऊदी अरब की यात्रा पर हैं।
व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने सऊदी अरब में 7 मई को सऊदी प्रधान मंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस मौके पर भारत और दुनिया के साथ जुड़े हुए समृद्ध तथा अधिक सुरक्षित पश्चिम एशिया के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की गई।व्हाइट हाउस ने कहा कि सुलिवन ने सूडान से अमेरिकी नागरिकों को निकालने में सऊदी अरब के सहयोग के लिए क्राउन प्रिंस को धन्यवाद दिया। चारों प्रतिनिधि नियमित रूप से विचार विमर्श करते रहने और दिन भर हुई चर्चा में शामिल मुद्दों पर आगे की कार्रवाई करने पर सहमत हुए। क्राउन प्रिंस मोहम्मद के साथ सुलिवन ने यमन में अब 15 महीने से चल रहे संघर्ष विराम को और मजबूत करने के लिए वार्ता की। इस दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी।