मणिपुर में 15 जून तक इंटरनेट बंद
इंफाल । मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच राज्य में इंटरनेट पर बैन अब 15 जून तक बढ़ा दी गई है। सेना ने शनिवार को चौथे दिन पहाड़ी और घाटी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। जॉइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन में सेना के जवानों और पुलिस बल को 22 ऑटोमैटिक हथियार मिले। इस बीच राज्य में 15 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इससे 2 दिन पहले यानी 8 जून को चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 35 हथियार मिले थे। उसमें भी ज्यादातर ऑटोमैटिक हथियार थे। अब तक सेना 957 हथियार बरामद कर चुकी है। वहीं, मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सपम रंजन सिंह ने बताया कि राज्य में शनिवार से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है, यह इस बात का सबूत है कि हमारे राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लौट रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रहे तलाशी अभियान में लगभग 53 हथियार, 39 बम और 74 गोला-बारूद और मैगजीन बरामद की गई हैं।