ईरान ने 7 साल बाद सऊदी अरब में खोली ऐंबैसी
रियाद । ईरान ने 7 साल बाद सऊदी अरबी में अपनी ऐंबैसी खोली। इसी के साथ खाड़ी के दो अहम देशों के बीच डिप्लोमैटिक रिश्ते फिर से बहाल हो गए। इस मौके पर एंबेसी कम्पाउंड में सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें कई डिप्लोमैट्स शामिल हुए। ईरान के कॉन्सूलर मामलों के डिप्टी विदेश मंत्री ने कहा- ये दिन ईरान और सऊदी के रिश्तों के लिए अहम है। हमें उम्मीद है कि इससे क्षेत्र स्थिरता और विकास की तरफ आगे बढ़ेगा। इससे पहले मार्च में दोनों देशों ने ऐंबैसी खोलने को लेकर समझौता हुआ था। इसके तहत 2016 के बाद दोनों देश एक-दूसरे के मुल्क में अपनी-अपनी ऐंबैसी फिर खोलने के लिए राजी हो गए थे। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह ने लेबनान की राजधानी बेरूत में इसकी जानकारी दी थी। दोनों देशों के बीच ये समझौता चीन ने कराया था।