जयपुर एयरपोर्ट बनेगा साइलेंट एयरपोर्ट
जयपुर । जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही देश भर में अन्य साइलेंट एयरपोर्ट की सूची में शामिल हो जायगा जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को उनकी उड़ान की सुरक्षा जांच और बोर्डिंग से लेकर अन्य सभी तरह के एनाउंसमेंट सुनाई नहीं देंगे जयपुर एयरपोर्ट 1 फरवरी से साइलेंट एयरपोर्ट बन जाएगा। पब्लिक एनाउंसमेंट का इस्तमाल अब सिर्फ यात्री सुरक्षा आपातकाल की स्थिति और कोविड प्रोटोकॉल घोषणाएं के लिए आवकश्यतानुसार किया जाएगा।
1 फरवरी से जयपुर एयरपोर्ट पर बार-बार प्रसारित तेज ध्वनि से निजात मिलेगी एनाउंसमेंट बंद होने के बाद सभी तरह की जानकारी अब एयरपोर्ट पर लगी दर्जनों एलईडी स्क्रीन्स पर उपलब्ध होगी हवाईअड्डे पर दर्जनों स्क्रीन हैं जो यात्रियों की सुविधा और आसानी के लिए उड़ान की जानकारी प्रदर्शित करती हैं. अब इन स्क्रीन्स पर यात्रा से सम्बंधित सभी तहर की जानकारी उपलब्ध होगी ये स्क्रीन टर्मिनल के बाहर और अंदर चेक-इन हॉल और सुरक्षा क्षेत्र तथा सभी जरुरी स्थानों पर लगी हुई है। सभी एयरलाइंस कंपनियां भी अब यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से समय बैगेज डिलीवरी बेल्ट आदि या किसी भी तरह के बदलाव की सूचना देंगी। एलईडी स्क्रीन्स और एसएमएस के माध्यम से ये निश्चित किया जायेगा. किसी भी तरह की कोई जानकारी पैसेंजर्स से छूट न जाए. यात्रियों को महत्वपूर्ण अपडेट देने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित पीए सिस्टम भी हवाईअड्डे पर तैनात किए जाएंगे। यात्रियों को साइलेंट एयरपोर्ट के बारे में जागरूक करने के लिए हवाई अड्डे पर एक जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।