जयपुर : बदलते मौसम के संबंध में पुलिस कमिश्नरेट ने जारी की एडवाइजरी
जयपुर : पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने यातायात पुलिस कर्मियों के लिए बदलते मौसम के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इसमें फील्ड में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तेज़ हवा और बारिश में टावर, बिजली के पोल, घना पेड़, बड़े बोर्ड, कच्चे और हिलते स्ट्रक्चर, टीन शेड, बिजली के तार से सतर्क रहने को कहा गया है। अंधड़ में हवा में उड़ कर आ रही चीजों पर नजर रखने, लोहे के डिवाइडरों को व्यवस्थित रखने की भी सलाह दी गई है।
अत्यधिक सतर्कता, सावधानी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करें अपनी ड्यूटी
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बारिश में अपने उपकरणों, ई-चालान मशीन, ब्रेथ एनालाइजर, वायरलेस, मोबाइल फोन, बॉडी वियरेबल कैमरा और खुद की पूरी सुरक्षा रखने को कहा गया है। मौसम विभाग के अलर्ट और तेज हवा की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अलग से भी समझाया गया है कि बारिश के दौरान जलजमाव वाले स्थानों, मेन हॉल, सीवर चैंबर, नालों, अमानीशाह नदी और गड्ढों, से दूर रहकर काम करना है। बारिश और बिजली गरजने के वक्त कच्चे स्ट्रक्चर और पेड़ों के नीचे खड़े नहीं होना है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत अपने उच्च अधिकारी या ड्यूटी इंचार्ज ऑफिसर से संपर्क करना है खुद के साथ आम जनता की सुरक्षा के लिए भी पूरे एहतियात बरतने हैं।