जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने सड़क पर लगाई झाडू
जयपुर । राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर को साफ करने की मुहिम को लेकर जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला और जिले की कलेक्टर टीना डाबी ने हाथ में झाड़ू लेकर शहर की गांधी कॉलोनी से सफाई अभियान का आगाज किया। स्वच्छ जैसाणा अभियान के तहत पर्यटन शहर को साफ सुथरा रखने की कवायद के तहत जिला प्रशासन और नगर परिषद ने इस अभियान का आगाज किया अपने हाथों में झाड़ू लिए कलेक्टर टीना डाबी और नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के साथ ही आयुक्त शशिकांत शर्मा समेत नगरपरिषद की टीम ने शहर के गांधी कॉलोनी इलाके की सफाई की और लोगों को स्वच्छ जैसाणा अभियान के तहत साफ सफाई बनाए रखने का संदेश दिया।
नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जानकारी देते बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगरपरिषद और जिला प्रशासन के तत्वावधान में गांधी कॉलोनी में स्वच्छ जैसाणा अभियान का आयोजन किया गया अभियान में जिला कलेक्टर टीना डाबी और सभापति हरीवल्लभ कला समेत पार्षदों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगरपरिषद की टीम ने भी हिस्सा लिया। सभापति ने बताया कि नगरपरिषद शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में निरंतर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि लोगों में स्वच्छता का संदेश दिया सके। उन्होने बताया कि जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाई है साथ ही खुद ने सबके साथ मिलकर झाड़ू लगाई है और लोगों को संदेश दिया है कि शहर को साफ बनाए रखे. सभापति कल्ला ने सभी जैसाणा वासियों से अपने घर, गली और मौहल्ले के आसपास साफ सफाई रखने और जैसलमेर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के किये नगरपरिषद का सहयोग करने की अपील की।