• खजूरी बायपास में दुकान के सामने हंगामा
  • महिलाएं बच्चों के साथ सड़क पर बैठी; ठेका हटाने की मांग


भोपाल । राजधानी भोपाल के मार्केट या रहवासी इलाकों में शराब दुकानें खुलने का जमकर विरोध हो रहा है। बुधवार शाम खजूरी बायपास पर संपदा कॉलोनी में जमकर प्रदर्शन हुआ। महिलाएं-बच्चे ठेके के सामने ही डटे रहे और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने बंगरसिया बायपास पर जाम भी लगा दिया। महिलाएं नन्हें बच्चों को गोद में लेकर सड़क पर ही बैठ गईं। सड़क से हटाने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने एक न सुनी। उनका कहना था कि जिस जगह ठेका खुला है, उसके पास में ही मंदिर, शॉपिंग मॉल और सरकारी स्कूल है। शराबियों से कॉलोनी के लोग और राहगीर तंग आ चुके हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे पूर्व पार्षद मनीष यादव, कमलेश नागपुरे, नितिन दुबे, सतीश नामदेव, विनोद विशे, नीतिश कोंडे, पीयुष उपाध्याय ने बताया, जिस जगह दुकान खुली है, ठीक उसके पास मंदिर, शॉपिंग कॉम्पलेक्स और सरकारी स्कूल है। इनके पास दुकानें खुलना ही नहीं चाहिए थी, लेकिन इसे परमिशन दे दी गई। इस कारण रहवासी परेशान हो गए हैं। पूरे दिन शराबियों का जमघट लगा रहता है। शाम होते ही शराबी हंगामा करने लगते हैं, जो देर रात तक चलता रहता है। शराब ठेके के कारण महिला और युवतियों ने शाम को घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। दुकान यहां से हटाई जानी चाहिए।

हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन
शहर की शराब दुकानों के 1 अप्रैल से ठेके बदल चुके हैं। ऐसे में दुकानें नई जगह पर खुल गई हैं। कई दुकान रहवासी इलाकों या मार्केट में खुली है। जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है। अब तक 10 से अधिक स्थानों पर लोग विरोध कर चुके हैं। बरखेड़ा पठानी में तो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पत्थरबाजी कर शराब की बोतल फोड़ चुकी हैं। इसके बाद से ही विरोध प्रदर्शन जारी है। खजूरी बायपास संपदा की कॉलोनी और पीरिया गांव बायपास के पास शराब दुकान खुलने के विरोध में बुधवार शाम 6 बजे बड़ी संख्या में लोग इकटठा हो गए। हाथों में तख्तियां लेकर महिलाएं नारेबाजी कर रही थी।