जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लगा जाम
राजस्थान में अग्निपथ स्कीम को लेकर चौथे दिन विरोध जारी है। राजस्थान में आज भी कई जिलों में युवा बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प हो गई। हरियाणा से सटे अलवर जिल के बहरोड़ में सैकड़ों की संख्या में आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। विरोध के चलते यहां तैनात पुलिस से भी प्रदर्शनकारी भिड़ गए। हाईवे के अलग-अलग हिस्सों पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। झुंझुनूं जिले में भी स्टूडेंट्स ने सड़क जाम करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि यहां के चिड़ावा कस्बे में छात्रों से पुलिस की झड़प भी हुई है। सभी जिलों में प्रदर्शन की आशंकाओं को देखते हुए सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस अलर्ट मोड पर है। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवकों का कहना है कि अग्निपथ स्कीम को तुरंत वापस लिया जाए। पुलिस और युवकों के बीच कई बार बहस हुई। प्रदर्शनकारी छात्र हिंसक होने पर उतार हो गए है। नेशनल हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद है। जाम लागने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।