छत्तीसगढ़ में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा आज, 11552 बच्चे पंजीकृत
छत्तीसगढ़ में नवोदय स्कूल में एडमिशन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा के लिए कबीरधाम जिले में 24 केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के लिए 11552 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा की मेरिट अनुसार कक्षा 6वीं में दाखिला मिलेगा। जिले में एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम उड़ियाकला में है। परीक्षा दो घंटे की है और दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। इस दौरान 100 अंकों का पेपर होगा। विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर झा ने बताया कि, जिस विद्यार्थी ने कक्षा 5वीं में जनवरी/फरवरी वर्ष 2023 में जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए फॉर्म भरे थे।
वे आज आयोजित होने वाले परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू हो चुकी है और ऑफलाइन हो रही है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सभी केंद्र में हेल्प डेस्क बनाई गई है।प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार भी सभी केंद्र में कोरोना गाइडलाइन अनिवार्य की गई है। बच्चों को मास्क पहनकर ही प्रवेश दिया गया है। प्रवेश परीक्षा में कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे। 100 अंकों की परीक्षा होगी। मानसिक योग्यता से जुड़े कुल 40 सवाल होंगे। गणित और भाषा से 20-20 सवाल पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं है।